अरमा पैक्स: प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ापैक्स चुनाव की सरगरमी अपने चरम पर है. प्रखंड के पांच पैक्स अरमा, कसबा, सलेमपुर पश्चिमी, किरणपुर एवं चौरा राजपुर में 20 मार्च को अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए मतदान होना है. अरमा पैक्स में कुल 1401 पैक्स मतदाता हैं यहां पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अमरजीत कुमार, अरमा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ापैक्स चुनाव की सरगरमी अपने चरम पर है. प्रखंड के पांच पैक्स अरमा, कसबा, सलेमपुर पश्चिमी, किरणपुर एवं चौरा राजपुर में 20 मार्च को अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए मतदान होना है. अरमा पैक्स में कुल 1401 पैक्स मतदाता हैं यहां पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अमरजीत कुमार, अरमा गांव के अरविंद कुमार व माधोपुर के पप्पू सम्राट चुनावी मैदान में है. यहां मुकाबला अरमजीत कुमार एवं अरविंद के बीच होने की संभावना है हालांकि निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अमरजीत पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार मुक्त पैक्स निर्माण के मुद्दे पर अपनी जीत के प्रति पूरी तरह अश्वस्त दिखते हैं. यहां अध्यक्ष पद के तीनों उम्मीदवार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मतदाताओं से सघन जनसंपर्क कर अपने-अपने तरीके से जीत का दावा कर रहे हैं. पैक्स-अरमा कुल मतदाता-1401 पैक्सों में शामिल गांव- टाल बंशीपुर, बाकरचक, बंशीपुर, अरमा एवं माधोपुर पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार 01. अमरजीत कुमार02. अरविंद कुमार 03. अमरेंद्र कुमार सिंह इसके अलावे सदस्य पद के लिए 8 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इनमें विद्यासागर सुमन, राजेश पासवान, प्रताप कुमार, सुनील साव, अनिल महतो, नवल बिंद, लीला देवी एवं सुनीता देवी शामिल हैं.