डीएम से मजदूरी दिलाने की गुहार

बड़हिया. प्रखंड के पाली पंचायत में दर्जनों मजदूरों को काम करने के बाद भी मजदूरी नहीं मिल रही है. अंत में मजदूरों ने लखीसराय जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह से मजदूरी दिलवाने के लिए गुहार लगायी है. मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2012 व 2013 में पाली पंचायत के ग्राम फदरपुर में प्राथमिक विद्यालय में मिट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:02 PM

बड़हिया. प्रखंड के पाली पंचायत में दर्जनों मजदूरों को काम करने के बाद भी मजदूरी नहीं मिल रही है. अंत में मजदूरों ने लखीसराय जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह से मजदूरी दिलवाने के लिए गुहार लगायी है. मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2012 व 2013 में पाली पंचायत के ग्राम फदरपुर में प्राथमिक विद्यालय में मिट्टी भराई का कार्य किया गया था.

इसमें फदरपुर गांव के सरोजनी देवी, फलवा देवी, कैलाश महतो, भासो महतो, प्रभु दयाल महतो, विरंची महतो, दिनेश प्रसाद, विरन महतो, सुरेंद्र साव, अशोक साव सहित कई मजदूरों ने कार्य किया था लेकिन उसके मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. इस मजदूरों द्वारा कई बार तत्कालीन पीआरएस से मजदूरी की राशि की मांग की लेकिन भुगतान नहीं किया गया. इसकी जानकारी मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवेदन के माध्यम से दिया गया है.

पंचायत के मुखिया सत्यनारायण महतो ने बताया कि पीआरएस द्वारा उस योजना के संबंधित सारे कागजात गायब कर दिया गया. प्रतियोगिता का आयोजन रामगढ़ चौक. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंडस्तरीय तरंग प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीओ सतीश कुमार के द्वारा शनिवार को किया गया. प्रतियोगिता में कविता लेखन, सुगम संगीत, क्विज, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी आदि का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में निधि कुमारी, परशुराम कुमार, पिंटू कुमार, रामाकांत कुमार, चुनचुन कुमार, मुकेश कुमार, ज्योति कुमार, गुलशन कुमार सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर बीआरपी राजन रंजन, शैलेंद्र कुमार दिनकर, विद्यालय प्रधान सुदामा यादव सहित अन्य विद्यालय के प्रधान उपस्थित थे.