मौसम का सबसे सर्द दिन

लखीसराय: रविवार को जिला पूरी तरह शीतलहर की चपेट में रहा. पारा लुढ़क कर 5 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. यह इस मौसम में न्यूनतम है. सुबह से ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण लोगों को अपने दैनिक कामकाज में भी परेशानी होने लगी. जहां-तहां लोग अलाव सेंक कर ठंड से बचते नजर आये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:40 AM
लखीसराय: रविवार को जिला पूरी तरह शीतलहर की चपेट में रहा. पारा लुढ़क कर 5 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. यह इस मौसम में न्यूनतम है. सुबह से ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण लोगों को अपने दैनिक कामकाज में भी परेशानी होने लगी. जहां-तहां लोग अलाव सेंक कर ठंड से बचते नजर आये. रविवार को इस मौसम में सबसे अधिक ठंड रही.

हड्डियों को चुभती ठंड में लोग कम ही घर से बाहर निकले. बाजार में भी शाम ढलते ही सन्नाटा पसर गया. कंपकंपी के कारण लोगों को अपने घर लौटने की जल्दी दिखी. दुकानें जल्द ही बंद हो गयीं. रविवार की छुट्टी होने की वजह से लोगों को राहत हुई.

ट्रेनों का परिचालन प्रभावित. कुहासे की वजह से ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित रहा. कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से 9 घंटे तक लेट रही. यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे स्टेशन पर इस भयानक शीतलहर में यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ा. प्लेटफॉर्म पर लोग अपने परिवार से सटे सिमटे रहे. चाय पीकर ठंड भगाने का प्रयास कर रहे थे.