एनडीआरएफ के गोताखोर करेंगे शव की खोज
लखीसराय : बेगूसराय के शाम्हो प्रखंड के बरारी वन व टू के अपहृत पंचायत रोजगार सेवक सह बड़हिया निवासी राजकिशोर प्रसाद के शव की तलाश अब एनडीआरएफ सिमरिया के गोताखोर करेंगे. गुरुवार को बेगूसराय पुलिस द्वारा महाजाल एवं बंशी जाल के माध्यम से भी मथार दियारा स्थित झूला पुल व गंगा नदी में स्थित बिजली […]
लखीसराय : बेगूसराय के शाम्हो प्रखंड के बरारी वन व टू के अपहृत पंचायत रोजगार सेवक सह बड़हिया निवासी राजकिशोर प्रसाद के शव की तलाश अब एनडीआरएफ सिमरिया के गोताखोर करेंगे.
गुरुवार को बेगूसराय पुलिस द्वारा महाजाल एवं बंशी जाल के माध्यम से भी मथार दियारा स्थित झूला पुल व गंगा नदी में स्थित बिजली के टावर के पास काफी खोजबीन की गयी. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस शव को खोजने की हर कोशिश कर रही है. लेकिन जिस जगह पर पीआरएस के शव को अपराधियों द्वारा फेंके जाने की बात कही जा रही है, उस जगह पर गंगा काफी गहरी है.
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम से भी इस दिशा में सहयोग करने को कहा गया है. शुक्रवार को एनडीआरएफ सिमरिया के गोताखोर भी इस काम में मदद करेंगे. बड़हिया में पीआरएस राजकिशोर के परिजन गुरुवार को बेगूसराय पुलिस की ओर से राजकिशोर के संबंध में सूचना मिलने का इंतजार करते रहे. लेकिन शाम तक उन्हें किसी भी तरह की सूचना नहीं मिली. विदित हो कि पीआरएस राजकिशोर बीते 31 दिसंबर से लापता था. जिसके बाद परिजनों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद 4 जनवरी को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी तो पुलिस हरकत में आयी और कार्रवाई करते हुए 5 जनवरी को नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की. गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे लोग राजकिशोर को गोली मार कर हत्या कर दी.
