विद्यालय में घुस कर प्रधान से छात्रवृत्ति की राशि लूटी

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर में छात्रवृत्ति वितरण के दौरान प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की गयी. वितरण की जाने वाली राशि लूट ली. इस बाबत विद्यालय प्रधान गौतम कुमार के बयान सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 247/14 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, विद्यालय प्रधान द्वारा छात्रवृत्ति की राशि का वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:03 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर में छात्रवृत्ति वितरण के दौरान प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की गयी. वितरण की जाने वाली राशि लूट ली. इस बाबत विद्यालय प्रधान गौतम कुमार के बयान सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 247/14 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, विद्यालय प्रधान द्वारा छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया जाना था. तभी गांव के तीन युवक प्रधान के कार्यालय कक्ष में घुस कर हंगामा व गाली गलौज करने लगे. रजिस्टर दिखाने की मांग करने लगे. इस बीच उक्त लड़के बैग में 20 हजार रुपये, चेक बुक व गोदरेज की चाबी लेकर भाग खड़े हुए. प्राथमिकी में गांव के ही रामशरण सिंह के पुत्र ब्रजराज सिंह, राजेश्वरी सिंह के पुत्र परशुराम सिंह एवं हरि सिंह के पुत्र भूषण सिंह को आरोपी बनाया गया है. गायत्री यज्ञ में जुट रहे श्रद्धालु सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा बाजार स्थित बड़तल्ला में आयोजित चार दिवसीय शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 108 कुंडीय गायत्री यज्ञ में सैकड़ों लोगों को दीक्षा ली. शशिकांत सिंह ने प्रवचन के माध्यम से गौ गायत्री गंगा की चर्चा की. मौके पर श्रद्धालुओं को तांता लगा रहा.