पोल से टकरायी कार, बाल बाल बचे लोग

दुरडीह गांव के पास मंगलवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट के बिजली के खंभे से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी... रामगढ़ चौक : प्रखंड के दुरडीह गांव के पास मंगलवार की सुबह एक मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट के बिजली के खंभे से टकरा गयी. जिससे कार बूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 5:34 AM

दुरडीह गांव के पास मंगलवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट के बिजली के खंभे से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी

रामगढ़ चौक : प्रखंड के दुरडीह गांव के पास मंगलवार की सुबह एक मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट के बिजली के खंभे से टकरा गयी. जिससे कार बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि इस घटना में कार चालक सहित कार पर सवार कार मालिक का पुत्र बाल-बाल बच गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुरडीह गांव के ही पंचम यादव का पुत्र चंचल यादव अपनी कार बीआर 01 सीआर 9001 लेकर चालक दिलीप मंडल के साथ धान रोपनी के लिए मजदूर लाने प्रखंड के परसांवा जा रहा था. इसी दौरान दूरडीह गांव के ही समीप होटल के पास कार अनियंत्रित होते हुए बिजली के पोल से टकरा गयी, जिसमें कार के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बिजली का पोल भी सड़क पर झूक गया.
घटना की जानकारी होते ही रामगढ़ चौक पुलिस ने कार को जब्त कर कागजी प्रक्रिया में जुट गयी. वहीं देर शाम तक बिजली का खंभा रोड पर झुके रहने की वजह से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है.