आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पिपरिया : गुरुवार को पिपरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने थाना कांड संख्या 25/17 के आरोपित खोभी भगत के पुत्र राजीव भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि आरोपित बीते छह महीने से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 4:52 AM

पिपरिया : गुरुवार को पिपरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने थाना कांड संख्या 25/17 के आरोपित खोभी भगत के पुत्र राजीव भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि आरोपित बीते छह महीने से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक हत्यारोपी है. जून में हुई एक बच्चे की हत्या का आरोप इस पर है. नवंबर माह में मृतक बालक के परिजन द्वारा कोर्ट में बयान दर्ज किया कि आरोपित के साथ तीन अन्य द्वारा इनके पुत्र की बेरहमी से जून माह में हत्या कर दी गयी थी.