ड्राइवर को बेहोश कर मिर्च लदा पिकअप ले भागा

लखीसराय : जिला के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र से ड्राइवर को बेहोश कर मिर्च लदा पिकअप भान को अपराधियों द्वारा लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है़ होश में आने के बाद ड्राइवर द्वारा घटना के संबंध में रामगढ़ चौक थाना को इसकी सूचना दी गयी है़ लखीसराय के मकुना निवासी ड्राइवर राजीव कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 3:49 AM

लखीसराय : जिला के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र से ड्राइवर को बेहोश कर मिर्च लदा पिकअप भान को अपराधियों द्वारा लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है़ होश में आने के बाद ड्राइवर द्वारा घटना के संबंध में रामगढ़ चौक थाना को इसकी सूचना दी गयी है़ लखीसराय के मकुना निवासी ड्राइवर राजीव कुमार के अनुसार मंगलवार की रात वह बरबीघा से पिकअप भान (बीआर-53ए-5508) में 40-45 किलो का 24 पैकेट हरी मिर्च लेकर लखीसराय मंडी आ रहा था़

इसी बीच रामगढ़ चौक-जमुई मोड़ के बीच छह नंबर गुमटी के पास एक बोलेरो उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर आगे बढ़ा और उसकी गाड़ी को रोक दिया और पिकअप भान से जबरन उसे उतारकर बेहोशी का सूई लगा दिया और उसे लेकर नंदियामा मुसहरी के पास जाकर फेंक दिया़ होश आने पर जब वह छह नंबर गुमटी के पास पहुंचा था पिकअप भान गायब था़ इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि गाड़ी का ड्राइवर राजीव के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ उन्होंने बताया कि गाड़ी लखीसराय के ही मदन पासवान की थी.