संदेहास्पद स्थिति में कुएं से मिला अधेड़ का शव

सूर्यगढ़ा/कजरा : प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र के मदनपुर मौजा स्थित बहियार के एक कुएं से मंगलवार की सुबह 58 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया़ मृतक अरमा पंचायत के माधोपुर गांव निवासी अर्जुन महतो बताया जाता है. जानकारी के अनुसार घटना के दिन सुबह मॉर्निंग वॉक पर गये अर्जुन महतो जब दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 3:55 AM

सूर्यगढ़ा/कजरा : प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र के मदनपुर मौजा स्थित बहियार के एक कुएं से मंगलवार की सुबह 58 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया़ मृतक अरमा पंचायत के माधोपुर गांव निवासी अर्जुन महतो बताया जाता है. जानकारी के अनुसार घटना के दिन सुबह मॉर्निंग वॉक पर गये अर्जुन महतो जब दिन चढ़ने तक वापस नहीं लौटे तो घर के लोगों ने खोजबीन शुरू की. घर से लगभग एक किलोमीटर दूर मदनपुर मौजा स्थित मृतक के खेत के समीप कुआं में किसी के शव मिलने की जानकारी के बाद जब शव को बाहर निकाला गया तो शव की पहचान अर्जुन महतो के रूप में की गयी.

इधर, घटनाओं के लेकर चर्चाओं बाजार गरम रहा. मृतक की पुत्रवधु सह पिंटू कुमार की पत्नी कविता कुमारी ने आत्महत्या की आशंका जतायी. वहीं कजरा थानाध्यक्ष सुजीत वारसी के अनुसार कुआं में डूबकर अधेड़ की मौत हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. संभव है कह मृतक किसी तरह कुआं में गिर गया हो. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया है.