525 पाउच देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

लखीसराय : मंगलवार की सुबह किऊल जीआरपी के जवानों ने झारखंड के रास्ते किऊल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सघन सर्च अभियान के दौरान 13131 अप कोलकता-पटना एक्सप्रेस के साधारण बोगी से 525 पाउच देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में जानकारी देते हुए किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 5:31 AM

लखीसराय : मंगलवार की सुबह किऊल जीआरपी के जवानों ने झारखंड के रास्ते किऊल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सघन सर्च अभियान के दौरान 13131 अप कोलकता-पटना एक्सप्रेस के साधारण बोगी से 525 पाउच देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में जानकारी देते हुए किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि किऊल जंकशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर 13131 अप एक्सप्रेस ट्रेन के रुकते ही जीआरपी जवानों ने सर्च करना शुरू किया़

जिसमें एक साधारण बोगी में एक बोरी व दो बैग में पैक 200 एमएल की 525 पाउच देसी मशालेदार शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर मोहल्ला निवासी स्व अशोक बिंद का 25 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार है़ जिसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है़