अंधासुर में विष्णु महायज्ञ को ले महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
अंधासुर में विष्णु महायज्ञ को ले महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
बिशनपुर. प्रखंड क्षेत्र की पुरन्दाह पंचायत अंतर्गत अंधासुर मेला परिसर में आयोजित श्रीश्री 1008 विष्णु महायज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने कलश लेकर श्रद्धा भक्ति के साथ कलश यात्रा में भाग लिया. अन्धासुर मेला परिसर स्थित महायज्ञ स्थल से कुंवारी कन्याओं सहित महिलाओं ने अपने-अपने कलश लेकर वर्मा कॉलोनी, शितलनगर चौक होते हुए लगभग आठ किलोमीटर की दूरी तय कर चरघरिया पुल के नीचे कनकई नदी पहुंचकर कलश में जल भरकर पुनः चरघरिया स्थित दुर्गा मंदिर एवं सुरंग ग्राम होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंचकर कलश स्थापित कर प्रसाद प्राप्त कर यात्रा संपन्न की. इस दौरान चरघरिया दुर्गा मंदिर समिति के ओर से कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरवत पिलाया. इस कलश यात्रा में महिला श्रद्धालुओं सहित हजारों की संख्या में बूढ़े, बच्चे व जवान हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए तथा डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे. वहीं इस कलश यात्रा में भीड़ को देखते हुए कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह सदलबल चल रहे थे. इसके अलावे समिति के अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि हरि लाल मंडल, बलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहिबुर रहमान उर्फ राजा एवं पैक्स अध्यक्ष इकबाल आदिल सहित यज्ञ समिति सचिव गणेश लाल दास, लाल बहादुर सिंह, भरत सिंह, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष देवी लाल मंडल, उप कोषाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, कुंज संचालक भगवान दास, बृज मोहन मंडल, सलाहकार सह कार्यालय प्रभारी महात्मा बुद्धदेव मंडल, सेवानिवृत शिक्षक राम प्रसाद यादव,मनोज कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग कलश यात्रा में शामिल थे. वहीं समिति के अध्यक्ष हरि लाल मंडल ने बताया कि यज्ञ संचालन व पूजन वृंदावन धाम के विद्वान आचार्य श्री शिवानन्द तिवारी एवं सहयोगी शास्त्री श्री वासुकीनाथ तिवारी एवं योग्य शुक्ला के द्वारा विधिपूर्वक किया जा रहा है जहां सन्ध्या 6 बजे से मानस पाठ का आरंभ होगा और मंगलवार अपराह्न श्री श्री 108 अखण्ड हरि नाम महामन्त्र का जाप आरंभ किया जाएगा जो 04 मार्च से 09 मार्च तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
