सीएम के समृद्धि यात्रा को ले प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

डीडीसी प्रदीप कुमार झा तथा अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार और एसडीपीओ टू मंगलेश सिंह ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया

By AWADHESH KUMAR | January 14, 2026 8:08 PM

ठाकुरगंज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. विकास कार्यों की समीक्षा व जनसंवाद को लेकर जिला स्तर पर व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है.बुधवार को डीडीसी प्रदीप कुमार झा तथा अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार और एसडीपीओ टू मंगलेश सिंह ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

कृषि फॉर्म में होगा कार्यक्रम, अधिकारियों ने देखा मैदान

इस दौरान अधिकारियों ने कृषि फॉर्म हाउस परिसर का निरीक्षण किया, जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम संभावित है . वहां हेलीपैड निर्माण, सुरक्षा, यातायात, मंच व्यवस्था, मीडिया समन्वय, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत और पार्किंग व्यवस्था सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. अधिकारियों को मौके पर ही जरूरी निर्देश दिए गए.

लोधा स्कूल का किया निरीक्षण

वहीं कार्यक्रम स्थल के समीप मौजूद उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा का भी निरिक्षण अधिकारियों ने किया. इस दौरान मनरेगा पीओ को स्कूल परिसर में मौजूद कुएं को दुरुस्त करने, खेल मैदान को डेवलप करने के निर्देश के साथ परिसर के बगल में मोजूद आंगनबाड़ी के सौंदर्यीकरण का निर्देश मनरेगा पीओ को दिया गया. वहीं मौजूद तालाब के स्वामी की रजामंदी लेकर उसके सोंदर्य के लिए अंचलाधिकारी को कहा गया. गांव को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए बीडीओ को दिशा निर्देश दिए गए .

जीविका दीदियों से लेंगे फीडबैक

मुख्यमंत्री अपने समृिद्ध यात्रा के दौरान जीविका दीदियों से फीडबैक लेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री से जीविका दीदियों के लिए संभावित संवाद कार्यक्रम की भी तैयारियां की जा रही हैं

ये अधिकारी थे मौजूद

निरीक्षण के दौरान बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ मृत्युंजय कुमार, मनरेगा पीओ संग कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है