धूमधाम से मनाया गया 36 वां जिला स्थापना दिवस

जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष पर स्कूली बच्चों द्वारा कई प्रकार के नित्य, गान, नाटकीय प्रस्तुत किया गया.

By AWADHESH KUMAR | January 14, 2026 8:57 PM

– विकास की ओर निरंतर अग्रसर है किशनगंज जिला – सांसद

किशनगंज जिला का 36 वां जिला स्थापना दिवस को लेकर शहर के खगड़ा अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन सांसद मोहम्मद जावेद आजाद, विधायक कमरूल होदा, डीएम विशाल राज, विधायक कमरुल होदा, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी अंकित कुमार एवं अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित साथ ही गुब्बारे उड़ाकर कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस दौरान जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगे विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया गया. जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष पर स्कूली बच्चों द्वारा कई प्रकार के नित्य, गान, नाटकीय प्रस्तुत किया गया.

इस मौके पर डीएम विशाल राज ने कहा कि किशनगंज जिला प्रगति की पथ पर लगातार अग्रसर है. हमें अपनी गंगा-जमुनी तहजीब को अक्षुण्ण रखते हुए विकास के उद्देश्य को प्राप्त करना है. वहीं सांसद डॉक्टर जावेद आजाद ने कहा कि किशनगंज को जिला बनाने में कई लोगों की भूमिका अहम थीं. उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए. सांसद ने कहा कि यहां के लोग मिलजुलकर रहते है. यहां की भाईचारगी शुरू से ही मिशाल है. कांग्रेस विधायक कमरूल होदा ने कहा कि किशनगंज जिले के लोग आपस में मिल जुलकर रहते है. यहां विकास की असीम संभावनाएं मौजूद है.

अलग -अलग विभागों के 36 स्टॉल लगे थे

स्थापना दिवस को लेकर विभिन्न विभागों के 36 स्टॉल लगाए गए थे.जिसमें डीआरडीए,बैंक, स्वास्थ्य विभाग, एसएसबी 12वीं बटालियन ,कृषि विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण,बाल संरक्षण, जीविका, शिक्षा विभाग,आईसीडीएस,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य,एसडीआरएफ,अंचल कार्यालय, जीविका ,विधिक सेवा प्राधिकार आदि के स्टॉल लगाए गए थे. कृषि विभाग के 14 स्टॉल लगाए गए थे.

सेल्फी पॉइंट रहा आकर्षण का केंद्र

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूरा स्टेडियम परिसर सजा हुआ था.कई विभागों के स्टॉल तो लगाए गए थे साथ ही कुछ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे.कृषि विभाग व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा बनाया गया सेल्फी पॉइंट भी लोगों की आकर्षण का केंद्र था.सेल्फी पॉइंट में कई सेल्फी लेते नजर आए.

नृत्य के जरिए सांस्कृतिक धरोहर की दी गई प्रस्तुति

स्थापना दिवस कार्यक्रम के उद्घाटन व स्टॉल निरीक्षण के बाद दोपहर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई.दोपहर में स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में नृत्य के जरिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम सबको लुभा रहा था.

स्टेडियम परिसर में सुरक्षा के थे इंतजाम

स्थापना दिवस को लेकर स्टेडियम परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.स्टेडियम के मुख्यद्वार से लेकर पूरे परिसर में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.आसपास के थानों की पुलिस को भी सुरक्षा व्यव्स्था में लगाया गया था. महिला सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है