डीएम ने जीविका दीदियों के उत्पादों से सजे स्टॉल का किया भ्रमण
महानंदा लीफ चायपत्ती में बनी कड़क चाय का लोगों ने स्वाद लिया
-लोगों ने जीविका महानंदा लीफ चाय का लिया स्वाद -जीविका दीदियों द्वारा ओखली में तैयार मसालों की हुई बिक्री -जीविका दीदी की रसोई के चटपटे चाट की रही धूम किशनगंज जिला स्थापना दिवस के मौके पर डीएम विशाल राज ने जीविका स्टॉल का निरीक्षण किया. डीएम एवं उत्साहित किशनगंज वासी, जीविका दीदी की रसोई के स्टॉल पर दीदियों के द्वारा तैयार चटपटा चाट का स्वाद लिया. वहीं, महानंदा लीफ चायपत्ती से बनी कड़क चाय का टेस्ट लिया. ओखली में तैयार जीविका दीदियों द्वारा उत्पादित मसालों की खुशबू से सुभाषित हुए. दिनभर जीविका स्टॉल पर लोगों की भीड़ बनी रही. दीदी की रसोई के जायकेदार व्यंजन के जायकों का लोगों ने स्वाद लिया. जीविका दीदियों ने जिला स्थापना दिवस के अवसर पर अपने उत्पाद और स्वादिष्ट जायकेदार व्यंजन से लोगों का मन मोह लिया. महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लि. पोठिया, किशनगंज टी प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग इकाई में तैयार महानंदा लीफ की काफी बिक्री हुई. महानंदा लीफ चायपत्ती में बनी कड़क चाय का लोगों ने स्वाद लिया. रबीनूर जीविका स्वयं सहायता समूह, किशनगंज सदर की सदस्य असीना खातून जीविका दीदी ने ओखली में तैयार हल्दी, मिर्च, धनिया, जीरा पाउडर का स्टॉल लगाया. इस काउंटर पर दिनभर गृहणियों की भीड़ देखने को मिली. ओखली में तैयार हस्त निर्मित मसालों की खरीद को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रही. शगुन जीविका दीदी की रसोई सदर अस्पताल, किशनगंज के द्वारा भी मेले में स्टॉल लगाया गया. दिन भर लोगों ने इस स्टॉल पर जायकेदार व्यंजन का आनंद लिया. जीविका जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर डीएम ने जीविका दीदियों के द्वारा निर्मित उत्पाद से सजे स्टॉल का भ्रमण किया. उन्होंने बताया कि जीविका दीदियां, जिला स्थापना दिवस के अवसर पर अपने उत्पादों को लोगों के सामने लेकर आईं. इससे उन्हें अपने उत्पाद की ब्रांडिंग और बिक्री करने में सहायता मिली. जीविका के माध्यम से दीदियों को अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. उद्यमी जीविका दीदियों के उत्पादों को विभिन्न मंच प्रदान कर, उसे आगे बढ़ाया जा रहा है. इस अवसर पर जॉब प्रबंधक सतीश कुमार, लाईवलीहुड स्पेशलिस्ट उदय कुमार पटेल, क्षेत्रीय समन्वयक विश्वनाथ हलदर सहित, जीविका कैडर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
