मझिया पुल निर्माण का रास्ता हुआ साफ, विधायक व नप अध्यक्ष ने कार्यस्थल का लिया जायजा
8 जनवरी को बुडको कार्यालय पटना में मुख्य अभियंता और महा प्रबंधक को पत्र देकर तमाम जटिलताओं को दूर करने का आग्रह किया था
किशनगंज शहर के मझिया में 2017 की विनाशकारी बाढ़ में ध्वस्त मझिया पुल के निर्माण की अनुमति मिलने के बाद कांग्रेस विधायक कमरूल होदा व नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने स्थलीय निरीक्षण किया. बुधवार को विधायक कमरूल होदा व नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ध्वस्त पुल पर पहुंचे और पुल निर्माण के दौरान बनने वाले डायवर्सन की जगह का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ संवेदक भी मौजूद थे.
मालूम हो कि किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग मझिया पुल निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. 2017 की बाढ़ में ध्वस्त इस पुल के निर्माण के लिए बुडको से जून 2025 में निविदा आमंत्रित की गई थी. किंतु विभाग द्वारा टेक्निकल व फाईनेंशियल बीड की अनुमति नहीं मिलने के कारण किसी भी संवेदक को कार्य आवंटित नहीं हो पा रहा था. विधायक कमरुल होदा ने 8 जनवरी को बुडको कार्यालय पटना में मुख्य अभियंता और महा प्रबंधक को पत्र देकर तमाम जटिलताओं को दूर करने का आग्रह किया था. वहीं नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के द्वारा भी कई बार संबंधित विभाग को पत्र लिखा था. महाप्रबंधक कार्यालय से पुल निर्माण की अनुमति मिलने के बाद अब निर्णाण का रास्ता साफ हो गया. निरीक्षण के दौरान कांग्रेस नेता शकील अहमद लाल, विधायक प्रतिनिधि ईदु हसन, जदयू कार्यकारी जिलाध्यक्ष फैसल अहमद, गुल मोहमद सहित अन्य मौजूद थे.क्या कहते है नप अध्यक्ष
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि मझिया पुल शहर के लोगो की लाइफ लाइन है और बंगाल सहित शहर की एक बड़ी आबादी को शहर के दूसरे हिस्से से भी जोड़ती है. उन्होंने बताया कि पुल निर्माण के दौरान डायवर्सन ऐसा बने ताकि बरसात के दौरान आवाजाही में लोगो को दिक्कत हो.क्या कहते है विधायक
विधायक कमरूल होदा ने महा प्रबंधक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही पुल निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि संवेदक को हिदायत दी गयी है कि पहले डायवर्सन का निर्माण करें और तब ध्वस्त पुल को हटाएं. उन्होंने कहा कि अभी ध्वस्त पुल के सहारे ही आवागमन होता है. इसलिए लोगों को दिक्कत ना हो और आवागमन भी बाधित ना हो. विधायक कमरुल होदा ने बताया कि उन्होंने पुल के साथ-साथ वार्ड संख्या 33 में खगड़ा से बंगाल सीमा (भाया जुलजुली) तक सड़क निर्माण का मामला भी प्रमुखता से उठाया था. उन्होंने आश्वस्त किया कि पुल निर्माण के साथ-साथ इस सड़क का कार्य भी जल्द ही धरातल पर शुरू हो जाएगा. इन योजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र की बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी और विकास को नयी गति मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
