झुका बिजली का पोल, घरों की छत से सटकर लटक रहे तार
तारों को नए पोल पर स्थानांतरित कर दिया जाए तो समस्या का समाधान संभव है.
किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 09 में वर्षों पुराना बिजली का पोल अब गंभीर खतरे का कारण बनता जा रहा है. पोल के अत्यधिक जर्जर और झुके होने के कारण उससे जुड़ी बिजली की तारें पास के घरों की छत से सटकर लटक रही हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय निवासी मो साजिद हुसैन ने इस संबंध में विद्युत विभाग, किशनगंज को लिखित आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया है. आवेदन में बताया गया है कि जर्जर पोल के कारण बिजली की तारें असुरक्षित स्थिति में हैं और तेज हवा, बारिश अथवा आंधी के दौरान तार टूटकर गिरने की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों के अनुसार इसी रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं. बच्चे स्कूल जाते हैं, मरीज अस्पताल पहुँचते हैं और रोजमर्रा के कार्यों के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में किसी भी समय जनहानि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि सड़क के दूसरे हिस्से में नए पोल लगाए जा चुके हैं तथा एनएच के समीप पहले से बदले गए पोल से करीब 60 से 70 फीट की दूरी पर अब भी पुराने पोल पर तार सिफ्ट किए गए हैं. यदि इन तारों को नए पोल पर स्थानांतरित कर दिया जाए तो समस्या का समाधान संभव है. पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि जर्जर बिजली पोल को शीघ्र बदला जाए और झूलती तारों को सुरक्षित ऊंचाई पर पुनः व्यवस्थित किया जाए, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
