सरकारी विद्यालयों में मनाया जायेगा भूकंप जागरूकता पखवाड़ा
छात्रों के अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय जिससे बच्चों के साथ समुदाय भी उक्त आपदा से जागरूक हो सके
ठाकुरगंज सभी सरकारी विद्यालयों में भूकंप सुरक्षा पखवाडा मनाया जाएगा. 15-29 जनवरी के बीच चलाए जाने वाला यह कार्यक्रम जागरूकता को लेकर आयोजित होगा. इस मामले में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्देश दिया गया है . इस अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे राज्य में “भूकंप सुरक्षा पखवाडा”” (15-29 जनवरी, 2026) का आयोजन किया जाना है. विदित हो कि दिनांक 17.01.2026 को सुरक्षित शनिवार के तीसरे सप्ताह का विषय “भूकंप के संदर्भ में कौशल विकास एवं प्रशिक्षण तथा अभ्यास है. अतएव, भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत उक्त तिथि को भूकंप से बचाव के विषय में राज्य के सभी विद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन किया जाय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और छात्रों के अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय जिससे बच्चों के साथ समुदाय भी उक्त आपदा से जागरूक हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
