ट्रैक्टर चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध की मौत

किशनगंज थाना क्षेत्र के ईदगाह टोला से हाजी टोला भौरादह चौक जानेवाली ग्रामीण पथ पर ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक के पीछे बैठे 60 वर्षीय वृद्ध की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 7:41 PM

किशनगंज. थाना क्षेत्र के ईदगाह टोला से हाजी टोला भौरादह चौक जानेवाली ग्रामीण पथ पर ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक के पीछे बैठे 60 वर्षीय वृद्ध की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहे उनके भाई को घटना में मामूली चोटे आयी. सूचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है. सड़क हादसे का शिकार अब्बास आलम बहादुरगंज के देवोत्तर बिरनिया गांव के निवासी बताया जाता है. अब्बास आलम दोपहर के दौरान अपने भाई मो हुसैन के साथ बाइक के पीछे सवार होकर किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने कटहलबाड़ी गांव जा रहा था. जहां ईदगाह टोला समीप पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. संयोगवश बाइक चलार रहे भाई हुसैन रोड से दूर जा गिरा. जबकि पीछे सवार अब्बास आलम ट्रैक्टर की चपेट में आकर पहिए के नीचे चला गया. मौके पर ही Gvkr दर्दनाक मौत हो गयी. इतने में हो – हल्ला के बीच जबतक लोगों की भीड़ लगी तबतक वृद्ध की जान निकल चुकी थी. सूचना के साथ ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे एवं शव से लिपटकर चीत्कार मारकर रोने लगे. जहां हर किसी के चेहरे पर मायूसी ही मायूसी थी. इससे पहले घटना से आक्रोशित लोगों ने व्यवस्था पर विरोध जताते हुए कुछ देर के लिए घटनास्थल पर यातायात रोक दिया गया. जहां बहादुरगंज पुलिस की पहल से मामले को किसी तरह शांत करवाया गया. इसके फिर यातायात को बहाल किया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version