किशनगंज जिला प्रमुख संघ की अध्यक्ष बनी कोचाधामन प्रखंड प्रमुख निशात प्रवीण
किशनगंज स्थित डालबंगला परिसर में जिले के प्रमुख संघ के बैठक आहूत हुई.बैठक में सर्व सहमति से कोचाधामन प्रखंड के प्रमुख निशात परवीन को प्रमुख संघ का जिला अध्यक्ष चुन लिया गया.
कोचाधामन. किशनगंज स्थित डालबंगला परिसर में जिले के प्रमुख संघ के बैठक आहूत हुई.बैठक में सर्व सहमति से कोचाधामन प्रखंड के प्रमुख निशात परवीन को प्रमुख संघ का जिला अध्यक्ष चुन लिया गया. किशनगंज प्रमुख रजिया बेगम को संघ उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस मौके पर बहादुरगंज प्रमुख मुस्तरी जीनत, पोठिया प्रमुख साद मुबारक, ठाकुरगंज प्रमुख नूर जमाल अंसारी, टेढ़ागाछ प्रमुख उजाला प्रवीण, कोचाधामन प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, किशनगंज प्रमुख प्रतिनिधि जुबेर आलम, बहादुरगंज प्रमुख प्रतिनिधि इशराइल हक, ठाकुरगंज प्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम अंसारी, टेढ़ागाछ प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम, जिला परिषद सदस्य फैज़ान आलम, समिति सदस्य अबु नसर, अंजार आलम,रहमत रज़ा (राजा साहब, शाहरियार आलम (बाबू साहब), समाजसेवी तौफ़ीक़ उमर, अब्दुल मन्नान अंसारी, डॉ नैयर आलम, समाजसेवी परवेज़ आलम, समाजसेवी सज्जाद खान, समाजसेवी इमरान राही, समाजसेवी सहिम आलम, शम्स रज़ा, मौलाना फ़ैयाज़ नूरी, हसन कमाल, नौमान आलम, सेवन ठाकुर, शाहनवाज़ अंसारी, इज़हार आलम, हसनात आलम आदि मौजूद थे. वहीं प्रमुख संघ नव जिलाअध्यक्ष निशात परवीन ने कहा संघ ने जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाने का प्रयास करूंगी तथा हक व विकास की मुद्दों को प्रखंड से लेकर जिला तक उठाऊंगी. मालूम हो कि इससे पहले बहादुरगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख नेहाल परवेज संघ के जिला अध्यक्ष थे. उन पर अविश्वास लगने के बाद उक्त पद रिक्त था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
