पीडीएस से खाद्यान्न वितरण में बनी रहे पारदर्शिता

जन वितरण प्रणाली व्यवस्था में खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता बनी रहे इस पर भी सरकार गंभीर है और एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं को भी इस पर नजर रखने की जरूरत है

By SHARATH TRIPATHI | December 15, 2025 11:16 PM

कोचाधामन. जन वितरण प्रणाली व्यवस्था में खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता बनी रहे इस पर भी सरकार गंभीर है और एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं को भी इस पर नजर रखने की जरूरत है. ये बातें राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रह्लाद सरकार ने कोचाधामन प्रखंड के बुआलदाह गांव में कही. बुआलदाह गांव निवासी समाज सेवी विनय कुमार सिन्हा के निधन पर वह उनके घर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्वजनों से मिलकर उसे सांत्वना दी.इस मौके पर जदयू नेता रियाज अहमद,आशीष सरकार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन दानिश इकबाल,सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार सिन्हा बुआलदाह पंचायत के मुखिया मो अबू नसर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अब्दुल कादिर मस्तान, संजीव कुमार सिन्हा समेत कई जनप्रतिनिधि एवं एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार हर गरीब परिवारों को जनवितरण प्रणाली के माध्यम से मुफ्त अनाज दे रही है.इसका शत-प्रतिशत लाभ लाभुकों को मिले यही सरकार का मकसद है इस पर नजर रखने की जरूरत है कहीं भी गड़बड़ी दिखे इसकी शिकायत विभाग और सरकार के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है