एसडीपीओ बहादुरगंज थाने का किया निरीक्षण, ससमय कांडों के निष्पादन का दिया निर्देश

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में कांडों के निष्पादन में तेजी लाने हेतु सोमवार को एसडीपीओ गौतम कुमार ने बहादुरगंज थाना पहुंचकर कांडों का अवलोकन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 8:29 PM

बहादुरगंज. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में कांडों के निष्पादन में तेजी लाने हेतु सोमवार को एसडीपीओ गौतम कुमार ने बहादुरगंज थाना पहुंचकर कांडों का अवलोकन किया एवं मौजूद पदाधिकारी व अनुसंधानकर्ताओं को समय सीमा के भीतर ही कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया. जिससे समय सीमा के भीतर कांडों का निष्पादन संभव हो सके एवं संबंधित आरोपित को सजा भी मिल सके. इससे पहले उन्होंने कांडों के अवलोकन के दौरान बारी – बारी से वारंट, गिरफ्तारी सहित भूमि विवाद मामलों एवं गुंडा परेड की भी जानकारी ली एवम संबंधित कार्यों मे भी तेजी लाने का निर्देश यहां के थानाध्यक्ष को दिये. इस दौरान अलग – अलग कांडों के अनुसंधानकर्ताओं ने भी कांडों के निष्पादन में आ रही परेशानियों से अधिकारी को अवगत करवाया. मौके पर थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार , अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, पीएसआई राहुल कुमार, अर्चना कुमारी, सावित्री कुमारी, सूरज कुमारी, उत्तम कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है