बिहार के इस थाने से फरार हुआ चोर, SP ने 12 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

Bihar News: किशनगंज के बहादुरगंज थाना में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां बाइक चोरी के एक आरोपी के फरार हो जाने पर एसपी सागर कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए 12 पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया है.

By Abhinandan Pandey | April 21, 2025 8:14 AM

Bihar News: किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना में बड़ी लापरवाही सामने आई है. बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी के थाना परिसर से फरार हो जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सागर कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है.

एसपी ने जांच के बाद 12 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिसकर्मियों में 5 अवर निरीक्षक, 2 सिपाही और 5 चौकीदार शामिल हैं. यह कदम पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही को लेकर एक कड़ा संदेश माना जा रहा है.

इन पर गिरी गाज

निलंबित अधिकारियों में रामबाबू चौधरी, अंजनी तिवारी, जिक्रुल्लाह, सूरज कुमार और सावित्री कुमारी जैसे अवर निरीक्षक शामिल हैं. वहीं सिपाही जितेंद्र झा और सुरेन्द्र कुमार सुमन भी लापरवाही के दोषी पाए गए. इसके अतिरिक्त चौकीदार अर्पण कुमार, अशोक लाल, पांडव लाल, विष्णु प्रसाद और सुखदेव पर भी गाज गिरी है.

कैसे हुआ हादसा?

रविवार को बहादुरगंज थाना क्षेत्र से दो चोरी की बाइक समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. नियमानुसार, उन्हें थाना परिसर में रखा गया था. लेकिन थानाध्यक्ष की गैरमौजूदगी में एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

लापरवाही का खामियाजा

एसपी को सूचना मिलते ही अंचल निरीक्षक से तत्काल जांच कराई गई. रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी को बिना पुख्ता सुरक्षा के सिरिस्ता में रखा गया था, जिससे उसे फरार होने का मौका मिल गया. इसके बाद एसपी ने संबंधित पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही और कर्तव्यहीनता का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया.

Also Read: बिहार के इन 12 जिलों में बसेंगे इंडस्ट्रियल टाउनशिप, युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में मिलेगा रोजगार