नाश्ता व चाय की दुकान में लगी आग

नाश्ता व चाय की दुकान में लगी आग

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 8:56 PM

किशनगंज. शहर के तेघरिया बालू बास्ती के मोड़ पर चाय की दुकान है. रविवार को दुकान में आग लग गई और फर्नीचर सहित सारा सामान जल गया. मिली जानकारी के मुताबिक चाय नाश्ता की दुकान में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई. दुकान बंद था जहां स्थानीय मुहल्ले वासियों ने दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख कर दुकानदार को सूचित किया. जिसके बाद जब तक दुकानदार ने दुकान का शटर खोला तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान के फ्रिज में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है