सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं पर्व, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की नजर
होली पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर मंगलवार को कोचाधामन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत हुई.
कोचाधामन. होली पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर मंगलवार को कोचाधामन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत हुई. सीओ प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में होली का पर्व आपसी स्नेह और सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने क्षेत्रवासियों से होली पर्व आपसी प्रेम और भाईचारगी के साथ मनाने का आह्वान किया. होली के रंग में भंग पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों व हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भी किसी तरह का अफवाह नहीं फैलाएं और अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे. इस अवसर पर सीओ प्रभाष कुमार ने कहा कि क्षेत्र में होली पर्व अमन व आपसी भाईचारे के साथ मनाई जाए, इसके लिए शासन प्रशासन कटिबद्ध है. इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधि एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से अपेक्षित सहयोग का आग्रह किया है. बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक मुखिया अबू सलमान, शाहबाज आलम,दिलीप मंडल, नसीम अख्तर अंसारी, मो आजाद, सफीर आलम,सरफराज राही, हरिलाल मंडल, पंचायत समिति सदस्य रफीक आलम,साद आलम, मुबारक हुसैन, मोय्यसर आलम,बदरे कमाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
