परीक्षा केंद्र बदले जाने पर छात्राओं ने ठाकुरगंज कॉलेज में किया हंगामा
किशनगंज मारवाड़ी कॉलेज से सेंटर बदल कर अररिया कॉलेज किये जाने से छात्राओं... में है रोष छात्रों ने कुलपति को पत्र लिख कर परीक्षा केंद्र किशनगंज करने की मांग की ठाकुरगंज : सात अप्रैल से प्रारंभ होने वाली स्नातक पार्ट तृतीय के परीक्षार्थियों ने विश्व विद्यालय के रवैये के खिलाफ सोमवार को जम कर बवाल […]
किशनगंज मारवाड़ी कॉलेज से सेंटर बदल कर अररिया कॉलेज किये जाने से छात्राओं
में है रोष
छात्रों ने कुलपति को पत्र लिख कर परीक्षा केंद्र किशनगंज करने की मांग की
ठाकुरगंज : सात अप्रैल से प्रारंभ होने वाली स्नातक पार्ट तृतीय के परीक्षार्थियों ने विश्व विद्यालय के रवैये के खिलाफ सोमवार को जम कर बवाल काटा. एमएच आजाद नेशनल कॉलेज परिसर में मौजूद छात्रों ने विश्व विद्यालय प्रशासन पर छात्रों के साथ घिनौना मजाक करने का आरोप लगाया तथा कहा तृतीय पार्ट की परीक्षा के लिए उन्हें दो एडमिट कार्ड मिला उसमें परीक्षा केंद्र किशनगंज अंकित है.
मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के नाम पर निर्गत कर दिये गये एडमिट कार्ड के बाद अब छात्रों को यह कहा जा रहा है कि परीक्षा केंद्र अररिया कॉलेज कर दिया गया है जो छात्रों के साथ नाइंसाफी है. इस बाबत छात्र-छात्राओं के कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को पत्र लिख कर परीक्षा केंद्र किशनगंज करने की मांग की है.
