पंचायत चुनाव . किशनगंज प्रखंड में प्रशासन की तैयारी पूरी

नामांकन आज से शुरू... जिले में पंचायतों एवं ग्राम कचहरी का आम निर्वाचन, 2016 का बिगुल फूंक दिया गया है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में 10 चरणों में चुनाव करायी जायेगी. इसके लिए जिला इंतेजामिया ने तैयारी पूरी कर ली है. किशनगंज : पंचायत चुनाव 2016 के प्रथम चरण के शुरू होने वाले चुनाव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 1:40 AM

नामांकन आज से शुरू

जिले में पंचायतों एवं ग्राम कचहरी का आम निर्वाचन, 2016 का बिगुल फूंक दिया गया है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में 10 चरणों में चुनाव करायी जायेगी. इसके लिए जिला इंतेजामिया ने तैयारी पूरी कर ली है.
किशनगंज : पंचायत चुनाव 2016 के प्रथम चरण के शुरू होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड प्रशासन ने कमर कस लिया है. बुधवार को जहां जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम पंकज दीक्षित आलाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आयोग को जिले की तैयारी की रिपोर्ट दे रहे थे, वहीं अनुमंडल और प्रखंड के पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र की तैयारियों का जायजा ले रहे थे.
गुरुवार तीन मार्च से जिले के किशनगंज प्रखंड में नामांकन की शुरुआत जिले में हो जाएगी. एसडीओ मो शफीक ने किशनगंज प्रखंड में नामांकन की तैयारी का जायजा लिया. एसडीओ ने बताया कि किशनगंज प्रखंड में 24 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बीडीओ और थाना प्रभारी को अलर्ट कर दिया गया है. नामांकन की प्रक्रिया तीन मार्च से लेकर नौ मार्च चलेगी.
जिले में पंचायतों एवं ग्राम कचहरी का आम निर्वाचन, 2016 का बिगुल फूंक दिया गया है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में 10 चरणों में चुनाव करायी जायेगी. इसके लिए जिला इंतेजामिया ने तैयारी पूरी कर ली है.