जिप अध्यक्ष 50 लाख की लागत से निर्मित छह योजनाओं का किया उद्घाटन

जिला परिषद योजना से विष हरिया सड़क जीयालाल खेत से माड़र दक्षिणी पंचायत के सीमान तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया

By RAJKISHORE SINGH | May 4, 2025 9:42 PM

खगड़िया. सदर प्रखंड के रसौंक पंचायत में पीसीसी सड़क सहित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन रविवार को किया गया. सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में जिला परिषद अध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने 50 लाख 20 हजार 5 सौ रुपये की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क सह नाला का उद्घाटन की. जिला परिषद योजना से विष हरिया सड़क जीयालाल खेत से माड़र दक्षिणी पंचायत के सीमान तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया. उद्घाटन समारोह के बाद ग्रामिणों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि रणवीर-कृष्णा एक नाम नहीं, बल्कि आम जनमानस के विश्वास और आत्मीयता का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण होने से कनेक्टिविटी बेहतर होगी. आमलोगों के जनजीवन में कृषि और व्यवसायिक गतिविधियों को गति मिलेगी. जिप अध्यक्ष ने कहा कि आपके नेता खगड़िया का बेटा पूर्व विधायक रणवीर यादव के नेतृत्व और मार्ग दर्शन में सिर्फ सदर विधान सभा क्षेत्र में वर्ष 2005 से 2015 तक लगभग साढे पांच सौ करोड़ रुपये विकास कार्य में खर्च किया गया. आज भी उनके नेतृत्व में काम करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, शौचालय निर्माण और कृषि विकास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर लगातार धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक श्री यादव के नेतृत्व में ही किये गए प्रयास से कोसी नदी में बुढ़वा घाट पर प्रस्तावित पुल का स्वीकृति राज्य सरकार ने दिया. प्रस्तावित पुल का निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि माड़र और सोनमनकी पुल निर्माण भी इनके ही सार्थक प्रयास का देन है. मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव, जिला पार्षद चंदन कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि सुनील चौरसिया, जिप सदस्य पूनम देवी, जिला पार्षद सत्यनारायण पासवान, मुखिया प्रतिनिधि अनिल साह, इंजीनियर क्याम उद्दीन, रंजीत कुमार रंजन, अमित यादव, गणेश शर्मा, प्रमोद राय, संजय सिंह, कृष्णदेव गुप्ता, सिंघेश्वर चौरसिया, रणवीर कुमार राणा, प्रिंस यादव, चंदेश्वरी तांती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है