महिला संवाद कार्यक्रम. जागरूक हो आधी आबादी ले रही आदर्श गांव बनाने में भागीदार बनने का संकल्प
बाल विवाह रोकथाम दहेज मुक्त विवाह के लिए सामूहिक रूप से महिलाएं आगे बढ़कर शपथ ले रही है
बेलदौर. महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर चलायी जा रही सरकार की महत्वाकांक्षी जागरूकता अभियान अब रंग लाने लगी है. महिला संवाद कार्यक्रम में महिला अपने गांव को आदर्श ग्राम बनाने की शपथ ले रही है. बाल विवाह रोकथाम दहेज मुक्त विवाह के लिए सामूहिक रूप से महिलाएं आगे बढ़कर शपथ ले रही है. वहीं बच्चों की शिक्षा उनके सर्वांगीण विकास को लेकर भी महिलाओं का चढ़ता परवान गांव के आधी आबादी की भागीदारी सुनिश्चित करने का गवाह बनती जा रही है. वहीं महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम बन रहा है, कार्यक्रम में महिलाएं स्वरोजगार के साधन विकसित कर अपने परिवार की आमदनी बढ़ाने को लेकर शपथ ले रही है. सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर प्रगति करने की भी शपथ ले रही है, आधी आबादी की यह प्रेरणादायी पहल प्रगतिशील परिवार सशक्त समाज की नींव तैयार कर रही है, साथ ही महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं की बुलंद आवाज प्रेरणादायी जीवन अनुभव आकांक्षा वक्त करने का सशक्त जीवंत मंच बन रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा करते हुए शिखा कुमारी ने बताई की घर में पति के अलावा देखभाल करने वाली कोई नहीं है, इस विषम परिस्थिति में सतत जीविकोपार्जन योजना उनके बेसहारा जीवन में सहारा बनकर आया. शनिवार को तेलिहार के एकसठ बासा में उक्त कार्यक्रम के तहत प्रथम पाली में राखी ग्राम संगठन एकसठ वासा एवं रोशनी ग्राम संगठन पचौत मैं महिला संवाद कार्यक्रम हुआ. उक्त कार्यक्रम में दर्जनों महिलाएं अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सामाजिक कुरीतियां पर अंकुश लगाते बेहतर समाज के निर्माण का संकल्प ली. दूसरी पाली में लक्ष्य ग्राम संगठन बेलदौर एवं रूमा ग्राम संगठन माली में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई. मौके पर बीपीएम मुकेश कुमार, पीओ मनरेगा सुरेन्द्र पासवान,बैंक कर्मी सुशील कुमार, रुपेश कुमार, एसी शुभंकर कुमार,सीसी अनु कुमारी, सबीता कुमारी, नीतीश कुमार, दीपक कुमार, सुलेखा देवी, संजय कुमार, मंटू कुमार समेत दर्जनों दीदीयां उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
