तीन कट्टा, पांच कारतूस के साथ एसटीएफ ने हथियार तस्कर को पकड़ा
चौथम थाना क्षेत्र की पिपरा पंचायत के ठेरबापार गांव से एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ व चौथम पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
खगड़िया. चौथम थाना क्षेत्र की पिपरा पंचायत के ठेरबापार गांव से एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से पुलिस ने तीन कट्टा और पांच कारतूस बरामद किया है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल रंजन ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि ठेरबापार गांव निवासी मो मुस्लिम के पुत्र मो कुदुस मियां के घर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. बताया कि पुलिस व एसटीएफ को खबर मिली थी कि ठेरवापार गांव में सनिहारा धार के पास झोपड़ी में अवैध हथियार रखा गया है. इस आधार पर छापेमारी की गयी. सनिहारा धार के समीप एक फूस के झोपड़ीनुमा वासा में बने भूसा भरे घर से हथियार बरामद किया गया. हालांकि, पुलिस को देखते ही झोपड़ी में बैठे व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन एसटीएफ की टीम द्वारा उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. पुलिस टीम के द्वारा नाम पता पूछे जाने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम चौथम थाना क्षेत्र के ठेरबापार निवासी मो मुस्लिम का पुत्र मो कुदुस मियां बताया. पुलिस कार्रवाई में बरामद किये गये कारतूस व हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. आर्म्स एक्ट के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. सदर डीएसपी मुकुल रंजन ने कहा कि अनुसंधान किया जा रहा है. गिरफ्तार व्यक्ति की अवैध हथियार तस्करी में संलिप्तता है.36 घंटे में 14 कट्टा, 39 कारतूस बरामद
जिले की पुलिस को बीते 36 घंटे में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अपराधियों व अपराध पर नकेल कसने में कोई प्रयास नहीं छोड़ रही है. बताया जाता है कि मंगलवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन कट्टा व आठ कारतूस बरामद किया है. हथियार तस्करी में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस द्वारा बीते 36 घंटे में 14 कट्टा, 39 कारतूस बरामद किया गया है. हथियार तस्करी में शामिल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, पुलिस द्वारा विभिन्न मामले में सात दर्जन से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि बीते सोमवार को पुलिस ने दीनाचकला गांव निवासी दशरथ साह की पत्नी उषा देवी के कान की बाली की छिनतई मामले में सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र व स्वच्छता अधिकारी के पुत्र सहित तीन युवक को गिरफ्तार किया था. बदमाशों के पास से चार कट्टा, एक रिवाल्वर, छह कारतूस बरामद किया गया था. पुलिस ने बताया कि पसराहा थाना क्षेत्र के दीनाचकला गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रमोद सिंह के पुत्र अंकित कुमार, महद्दीपुर निवासी स्वच्छता अधिकारी आलोक कुमार उर्फ मंटू सिंह के पुत्र गुलशन कुमार उर्फ आदित्य राज तथा सोन्डीहा निवासी किसान सुखदेव नारायण सिन्हा के पुत्र रंजीत कुमार उर्फ पारो उर्फ प्रभु सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
