सड़क दुघर्टना में रोहियामा की वार्ड सदस्या गंभीर रूप से घायल, रेफर

घटना मंगलवार के दोपहर की बताई जा रही है

By RAJKISHORE SINGH | June 17, 2025 10:34 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के पनसलवा बेलदौर पीडब्ल्यूडी पथ के रोहियामा पुलिया समीप चालक की लापरवाही के कारण एक महिला के बस से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. वही घायलावस्था में आसपास के लोगों ने आनन-फानन उसे इलाज के बेलदौर सीएचसी में भर्ती करवाया. वही सीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया. घटना मंगलवार के दोपहर की बताई जा रही है. घायल महिला की पहचान डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव निवासी वार्ड 17 की वार्ड सदस्या पार्वती देवी के रूप में हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़िता प्रखंड कार्यालय से आमलोगों के कुछ आवश्यक काम करवाकर बस से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान जब बस रोहियामा गांव पहुंची तो पीड़िता ने उपचालक से बस को रोकने का इशारा किया. लेकिन टाइमिंग से पीछे चल रहे बस पीड़िता के इशारे की अनदेखी कर आगे बढ़ता चला गया. इस दौरान वार्ड सदस्य शोर मचाती रही और घटनास्थल के समीप बस धीरे किया बस से वार्ड सदस्य नीचे उतर ही रही थी कि बस चालक ने बस को आगे बढ़ाते हुए फरार हो गया. जिससे बस पर से असंतुलित होकर महिला पथ पर पलट गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई. वही दर्द से छटपटा रही पीड़िता को राहगीरों ने इलाज के लिए बेलदौर सीएचसी में भर्ती करवाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस संबंध में वार्ड सदस्य के पति राजेश पासवान ने बताया कि उसे कमर में गंभीर चोट लगी है. सदर अस्पताल में इलाज जारी है स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस संबंध में मुखिया डोली कुमारी, लोजपा नेता गौतम पासवान ने बताया कि बस चालक के लापरवाही के कारण घटना घटित हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है