खुशखबरी: बूढ़ी गंडक नदी पुल पर बनेगा टू-लेन ब्रिज, शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति

24 माह में 72.53 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा पुल

By RAJKISHORE SINGH | June 18, 2025 10:30 PM

24 माह में 72.53 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा पुल

खगड़िया. शहर के बलुआही स्थित बूढ़ी गंडक पर बने पुल की तरह बायपास से रहीमपुर की तरफ टू- लेन पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी. यातायात को सुगम बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. बूढ़ी गंडक नदी पर नया टू-लेन आरसीसी पुल नगर परिषद क्षेत्र को रहीमपुर स्थित एनएच-31 से सीधे जोड़ा जाएगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत 281 मीटर लंबा और 11 मीटर चौड़ा आरसीसी ब्रिज बनेगा. पुल निर्माण के साथ-साथ 2.25 किलोमीटर लंबी एप्रोच सड़क भी प्रस्तावित है, जो एनएच-31 से पुल को जोड़ते हुए एक स्मार्ट बायपास रूट तैयार करेगी. परियोजना की कुल लागत 72.53 करोड़ रुपये है. जिसे राज्य सरकार वहन करेगी. इस परियोजना से न सिर्फ शहर के अंदर मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि बखरी और अलौली की ओर से मुंगेर व बेगूसराय जाने वाले वाहनों को भी शहर में प्रवेश किए बिना वैकल्पिक मार्ग मिलेगा.

24 माह में होगा आरसीसी टू लेन पुल का निर्माण

पुल से जुड़ने वाली एप्रोच सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. इस प्रक्रिया के तहत भु-अर्जन विभाग को अधियाचना भेज दी गई है. कुछ हिस्सों में सरकारी भूमि उपलब्ध है, जबकि शेष हिस्सों के लिए निजी जमीन अधिग्रहित की जाएगी. इसके लिए छह सदस्यीय जिला स्तरीय कमेटी का गठन होगा, जो स्थल निरीक्षण कर बाजार मूल्य के आधार पर रैयतों को मुआवजा निर्धारित करेगी. बताया जाता है कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. निर्माण कार्य 24 माह की अवधि में पूर्ण करना लक्ष्य रखा गया है.

शहर की जाम से मिलेगी मुक्ति

पुल निर्माण से लोगों को जाम में फंसना नहीं होगा. बल्कि बायपास सड़क होते हुए आरसीसी पुल पार कर रहीमपुर एनएच 31 की तरह निकल जाएंगे. शहर के यातायात पर अत्यंत सकारात्मक प्रभाव डालेगा. जिससे विकास का रास्ता खुलेगा. शहर के मुख्य पथ पर दबाव कम होगा. बखरी बस स्टैंड के समीप से ही वाहन चालक बाइपास सड़क होते हुए रहीमपुर एनएच 31 होते हुए पटना जा सकेंगे. बखरी एवं अलौली की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को अब सीधे एनएच-31 पकड़ने के लिए शहर के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. जिससे लोगों को समय व रुपये का बचत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है