आर्म्स एक्ट का नामजद आरोपित समेत दो गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट का नामजद आरोपित समेत दो गिरफ्तार

By RAJKISHORE SINGH | May 5, 2025 9:52 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत पचौत पंचायत के मुरली गांव में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के नामजद अभियुक्त समेत दो आरोपित को गिरफ्तार किया. वही गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान मुरली गांव निवासी दशरथ यादव के पुत्र ऑफिसर यादव के रूप में हुई. उक्त आरोपित पर कई वर्ष पूर्व बेलदौर थाने में मामला दर्ज हुआ था. वहीं आर्म्स एक्ट के आरोपित कैजरी पश्चिम पार गांव निवासी मोहम्मद चितन के 30 वर्षीय मोहम्मद जुवेब को बेलदौर पुलिस ने रविवार की रात्रि गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित पर गांव के ही मोहम्मद अजीम के पुत्र मोहम्मद मसीद को सुषुप्तावस्था में जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल कर देने का आरोप है. उक्त मामले में पीड़ित मोहम्मद मसीद ने बीते छह फरवरी 2025 को थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मोहम्मद चितन के पुत्र मोहम्मद जुवेब को नामजद आरोपित बनाया था. उक्त मामले में ही आरोपित फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दो अलग-अलग मामले के दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है