खड़ी बस में ट्रक ने मारी ठोकर, बाल-बाल बच्चे यात्री

जानकारी के अनुसार एनएच 31 पर रोड मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था

By RAJKISHORE SINGH | June 27, 2025 10:19 PM

पसराहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत सतीश नगर नारायणपुर बॉर्डर एनएच 31 पर खड़ी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. ठोकर इतना जबरदस्त था कि बस 20 फीट नीचे गड्ढे में जा कर पलटी गई. इस दुर्घटना में ट्रक के उपचालक ट्रक में फंस कर बुरी तरह घायल हो गया. बस के सभी पैसेंजर मेन शीशा तोड़कर बाहर निकले. इस दौरान गश्ती कर रही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसे उपचालक को जेसीबी की मदद से बाहर निकाल कर भागलपुर अस्पताल भेज दिया. घटना गुरुवार रात्रि के दो बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार एनएच 31 पर रोड मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था. पटना से पूर्णिया जाने वाली कोच रोड पर साइड में खड़ी थी. तभी पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक ड्रावर गाड़ी छोड़ भाग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है