पूर्व मुखिया को धमकी देने के मामले में तीन गिरफ्तार
पूर्व मुखिया को धमकी देने के मामले में तीन गिरफ्तार
बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के पूर्व मुखिया बिनय कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी देने के मामले में समीपवर्ती काश नगर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है. काशनगर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को बेलदौर पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान सीमावर्ती सहरसा जिले के गोदरामा गांव निवासी बेचन शर्मा के पुत्र फनीष कुमार, मंगला बाजार निवासी पंचलाल शर्मा के पुत्र नंदन कुमार व लड्डू पासवान के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि बीते पांच मार्च को कैजरी पंचायत के पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह को मोबाइल से जान मारने की धमकी दी गयी थी. वही मामले को गंभीरता से लेते जब पीड़ित ने इसकी शिकायत थानाध्यक्ष व एसपी से की. पुलिस उक्त मामले की पड़ताल कर आरोपित की तलाश में जुट गई. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से काशनगर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर बेलदौर पुलिस को सौंपा. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
