पत्नी ने पति की मौत की शिकायत पुलिस से की

थाना क्षेत्र की डुमरी पंचायत के आजादनगर गांव निवासी धर्मेंद्र साह की पत्नी पूनम देवी ने पुलिस को आवेदन देकर करेंट लगने से पति की मौत होने की शिकायत की है.

By RAJKISHORE SINGH | June 1, 2025 10:02 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र की डुमरी पंचायत के आजादनगर गांव निवासी धर्मेंद्र साह की पत्नी पूनम देवी ने पुलिस को आवेदन देकर करेंट लगने से पति की मौत होने की शिकायत की है. मृतक की पत्नी ने बताया कि बीते 11 मई को 9 बजे सुबह में बिजली के खंभे से गुजरी एलटी तार अचानक घर में लगे मीटर में शॉर्ट लगने से जलकर घर के गली में गिर गया था. इसी दौरान पति धर्मेंद्र साह दरवाजे की ओर जा रहे थे. गिरे हुए तार पर पैर में फंस जाने के कारण करेंट लगने से पति की मौत हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर सौंप दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है