घर में सो रहे दो पुत्र को छोड़ पांच बेटियों के साथ गेंहू काटने बहियार गये थे पीड़ित परिवार
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
डीएम अमित कुमार पांडेय ने दुखद घटना पर व्यक्त किया गहरा शोक
बुझ गया घर का चिराग,पांच बहनों में से छोटा था दोनों भाईसतीश कुमार
/खगड़िया . घर में सो रहे दो पुत्र को छोड़कर पांच बेटियों के साथ गेंहू काटने बहियार गये दंपत्ती का घर जलकर राख हो गया. चूल्हे की चिंगारी से फैली आग ने दो बालक को जिंदा जला दिया. घर का चिराग बूझ गया. पुत्र को आग से बचाने का प्रयास कर रहे पिता भी आग की चपेट में आने से झुलस गया. परिजनों के दहाड़ से लोगों की आंखें नम हो गयी. लोगों द्वारा पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया गया. घटना रविवार दस बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएम अमित कुमार पांडेय ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं जतायी. उन्होंने प्रशासन को निर्देशित किया है कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता शीघ्र प्रदान की जाय. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का निरंतर अद्यतन जानकारी दें. उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, एसडीपीओ मुकुल रंजन व सीओ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. एसडीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि आग की घटना खाना बनाने के बाद चूल्हे में बची हुई चिंगारी के कारण हुयी. घटना में अजय सिंह व पप्पू सिंह का घर जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि अजय व संजय का दो दो बकरी आग में झुलस गया.घर में रखा लाखों रुपये का समान जलकर हुआ राख
मानसी थाना क्षेत्र के पुरानी बंगलिया गांव वार्ड संख्या सात में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया. पुरानी बंगलिया निवासी संजय सिंह के छह वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार व तीन वर्षीय पुत्र सूरज कुमार जिंदा जल गया. पुत्र को बचाने की कोशिश कर रहे पिता संजय सिंह झुलस गये. उन्हें आनन फानन में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. आग लगने की सूचना प्रशासन को दिया गया. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. जिस समय आग लगी उस समय दोनों भाई घर के अंदर सो रहा था. आग पर काबू पाने के बाद जब दोनों बच्चों का शव मिला तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. दोनों अबोध बालक का एक साथ मौत से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया.बुझ गया घर का चिराग,पांच बहनों में से छोटा था दोनों भाई
आग लगने के पहले सीता देवी अपने साथ पांच बेटियों के साथ गेहूं काटने गयी थी. पिता दोनों पुत्र को लेकर बहियार आने की बात कहकर पत्नी को भेज दिया. इसी बीच दोनों बच्चे घर में सो गया था. पिता बालक को सोता देखा अकेला बहियार चला गया. तेज पछुआ हवा की चिंगारी से संजय सिंह के घर में आग लगी. देखते ही देखते घर धू धू कर जल गया.
भगवान को यही था मंजूर, छिन लिया माता पिता का सहारा
बंगलिया पुरानी गांव में एक ही परिवार के दो चिराग बुझ गया. परिवार व गांव के लोगों के जुबान पर एक ही शब्द था कि संजय सिंह का दोनों चिराग बुझ गया. स्थानीय लोगों द्वारा मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया जा रहा था. लेकिन परिजनों का आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. सीता देवी बार बार बेहोश हो जाती थी. अस्पताल में भर्ती मृतक बालक के पिता का इलाज चल रहा है.बेटी की शादी के लिए घर में रखा था नगदी
ग्रामीणों ने बताया कि अग्निकांड में दो मासूम बच्चों की मौत पर पूरा गांव सिसक रहा है. घटना के बाद से रोते-बिलखते परिजनों को संभालने में जुटे पूरा गांव फफक कर रो पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि घर में रखे लाखों रुपये का समान व नगदी जलकर राख हो गया. संजय सिंह बेटी की शादी के लिए घर में नगदी व समान जमा कर रहा था. इसी वर्ष शादी करने की योजना बनाया था. उक्त घटना में चार बकरी की झुलसने से मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
