बाजार में होली व रमजान को लेकर लौटी रौनक

बाजार में होली व रमजान को लेकर लौटी रौनक

By RAJKISHORE SINGH | March 12, 2025 9:43 PM

गोगरी. होली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. रंगों और मांगों के इस पर्व को लेकर लोग पहले से ही खरीदारी में जुट गये हैं. बाजार में होली के रंग-बिरंगे सामान से लेकर कपड़े, मिठाइयां और पूजा सामग्री तक हर चीज की बिक्री बढ़ गयी है. दुकानदारों ने भी ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी दुकानों को आकर्षक ढंग से सजा रखा है. अनुमंडल मुख्यालय के जमालपुर व गोगरी बाजार सहित अधिकांश बाजार में इन दिनों भीड़ बढ़ गयी है. प्रमुख बाजार में ग्राहक लगातार उमड़ रहे हैं. कपड़ों की दुकानों से लेकर पिचकारी, रंग-गुलाल और मिठाइयों की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. होली के साथ-साथ रमजान का पवित्र महीना भी शुरू है, जिससे बाजार में रौनक और बढ़ गयी है. मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के लिए जरूरी सामान की खरीदारी में व्यस्त हैं. दुकानदारों ने भी इस बार होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए अपने स्टॉक को पूरी तरह से भर लिया है, ताकि ग्राहकों की मांग पूरी की जा सके. आकर्षक ऑफर और बढ़ती महंगाई ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार कई तरह के ऑफर भी दे रहे हैं. कपड़ों की दुकानों पर विशेष छूट दी जा रही है, वहीं पिचकारी, रंग और गुलाल पर भी डिस्काउंट ऑफर मौजूद हैं. हालांकि, महंगाई का असर भी देखने को मिल रहा है. इस साल रंग-गुलाल की कीमतों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि सरसों तेल और रिफाइंड की कीमतों में भी उछाल आया है. इसके बावजूद लोग त्योहार की खरीदारी को लेकर उत्साहित हैं और महंगाई को दरकिनार कर जमकर खरीदारी कर रहे हैं. उत्साह और उमंग का माहौल बाजारों में चारों ओर उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है. दुकानदार भी ग्राहकों की भीड़ से खुश और इस सीजन में अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं. लोग रंग, गुलाल और पिचकारियों के साथ-साथ होली व मिठाई और नमकीन भी खरीद रहे हैं. अनुमंडल क्षेत्र में होली और रमजान दोनों को लेकर बाजारों में जोश और उल्लास का माहौल बना हुआ है. होली का पर्व 14 मार्च को है इसलिए अगले एक दिन में खरीदारी और भी तेज होने की संभावना है, जिससे बाजारों की रौनक और बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है