विधानसभा में उठाया गया गंडक नदी पर नवनिर्मित क्षतिग्रस्त पुल का मुद्दा

खगड़िया-बेगूसराय फोर लाइन पथ पर टोल टैक्स वसूलना जारी है.

By RAJKISHORE SINGH | March 17, 2025 9:05 PM

सदर विधायक ने शून्य काल के दौरान कहा टोल टैक्स वसूली पर लगे रोक खगड़िया. बिहार विधान सत्र में शून्य काल के दौरान सदर विधायक छत्रपति यादव ने एनएच 31 पथ एवं गंडक नदी पर नवनिर्मित क्षतिग्रस्त पुल का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ वर्षों से पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण पुराने गंडक पुल से आवागमन हो रहा है. जिसके कारण जाम की समस्या बनी रहती है. आमजनों को परेशानी होती है. इसके बावजूद खगड़िया-बेगूसराय फोर लाइन पथ पर टोल टैक्स वसूलना जारी है. क्षतिग्रस्त गंडक नवनिर्मित पुल मरम्मति एवं निर्माण तक टोल टैक्स वसूलने पर रोक लगाने की मांग सरकार से की गयी. विधायक छत्रपति यादव ने बिहार विधान सभा सत्र के दौरान भदास उत्तरी एवं भदास दक्षिणी तथा बछौता पंचायत को मुफ्फसिल थाना में और पुरानी पंचायत कोठिया को नगर थाना में जोड़ने की मांग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है