भक्ति के साथ श्रद्धालुओं ने की मां ब्रहमचारिणी की आराधना
पूरब केबिन रोड स्थित शेरावाली माता मंदिर में भी भक्ति के साथ नवरात्र के दूसरे दिन पूजा अर्चना की गयी
खगड़िया. जिले में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक मां के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गयी. भक्ति भाव के साथ श्रद्धालुओं ने माता ब्रहमचारिणी से अपनी मन्नते मांगी. चैत्र नवरात्र को लेकर जिले के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शहर के राजेंद्र चौक स्थित दुर्गा मंदिर में श्रद्धालु पूजा करने के लिए अहले सुबह से पहुंचने लगे. वहीं संध्या बेला में आरती को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इधर पूरब केबिन रोड स्थित शेरावाली माता मंदिर में भी भक्ति के साथ नवरात्र के दूसरे दिन पूजा अर्चना की गयी. पंडित गोपाल झा ने बताया कि आदि शक्ति देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी का स्वरूप अत्यंत ही पवित्र व दिव्य है. मां ब्रह्मचारिणी को मीठे पकवानों का भोग लगाया जाता है. चैत्र नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. वहीं मंगलवार को माता के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की आराधना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
