एसडीओ व पुलिस पदाधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

एसडीओ व पुलिस पदाधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

By RAJKISHORE SINGH | March 13, 2025 8:35 PM

खगड़िया. शहर में शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाने को लेकर पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च किया. इस दौरान एसडीओ अमित अनुराग ने स्थानीय लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें. वहीं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल रंजन, एसडीपीओ सदर संजय कुमार आदि ने फ्लैग मार्च किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है