निर्माण के साथ टूटने लगी सड़क, गुणवत्ता की खुली पोल

इस सड़क की लंबाई मात्र आधा किलोमीटर भी नहीं है. जिसके निर्माण पर करीब 15 लाख रुपये खर्च की गई है

By RAJKISHORE SINGH | April 4, 2025 10:23 PM

गोगरी . नगर परिषद गोगरी के वार्ड 31 में बायपास मुश्कीपुर कोठी कब्रिस्तान के सटे पीडब्लूडी जमालपुर अगुवानी मुख्य सड़क तक नगर परिषद के योजना से बनी सड़क निर्माण के साथ ही टूटने लगी है. निर्माण कार्य के एक माह के अंदर ही सड़क के क्षतिग्रस्त होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. इस सड़क की लंबाई मात्र आधा किलोमीटर भी नहीं है. जिसके निर्माण पर करीब 15 लाख रुपये खर्च की गई है. ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है. बीते माह में इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है. सबसे ताज्जुब की बात यह है की सड़क निर्माण कार्य स्थल पर योजना से संबंधित कोई भी बोर्ड अभी तक नहीं लगाया गया है. इतना ही नहीं सड़क बनाने के नाम पर पूर्व से बने सड़क को ऊपर से मरम्मत कर रुपये का बंदरबांट कर लिया गया है. ऐसी स्थिति में टूटी सड़क की मरम्मत होगी भी या नहीं, यह कहना मुश्किल हो गया है. विभाग की ओर से निर्माण कार्य दौरान कोई सख्ती नहीं बरती गई. यही कारण है कि सड़क जगह-जगह टूटकर कर बिखर गई है. इससे गुणवत्ता की पोल खुल गई है. सड़क निर्माण के दौरान फ्लेंक और किनारे में जिस हिसाब से मिट्टी डालना चाहिए वह नहीं डाला गया. रोलर भी नहीं चलाया गया. सड़क निर्माण के दौरान क्षेत्र के लोग खुशी से समा नहीं रहे थे. सड़क बन जाने से लोगों की समस्या दूर हो गई. लेकिन, घटिया सड़क निर्माण होने से लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने कहा कि निर्माणाधीन सड़क का टूटना चिंता का विषय है. निर्माण कार्य के दौरान इंजीनियर कभी देखने नहीं आते थे. यही कारण है कि ठेकेदार मनमाने ढंग से कार्य कर चले गए. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी के विरुद्ध कठोर करवाई. कहते हैं गोगरी एसडीओ घटिया निर्माण और सड़क टूटने की शिकायत मिली है. लिखित शिकायत मिलने पर टीम गठित कर सड़क निर्माण की गुणवत्ता का जांच कराया जायेगा और संंबंधित दोषी से पैसे की रिकवरी के साथ प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा. सरकारी योजना के पैसा को बंदरबांट नहीं करने दिया जाएगा. सुनंदा कुमारी एसडीओ गोगरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है