मतदान केंद्रों की होगी मरम्मत, उपलब्ध रहेगी मुलभूत सुविधाएं

उक्त भवनों के पहुंच मार्गों के भौतिक स्थिति की समीक्षा करते हुए इनकी मरम्मति करने का भी निदेश दिया गया है

By RAJKISHORE SINGH | March 28, 2025 9:52 PM

गोगरी. आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के लिए निर्वाचन विभाग मतदान कराने की तैयारी में जुट गया है. डीएम और जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) ने गोगरी सहित सभी प्रखंड के बीडीओ से आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के लिए उपयोग में लाये जाने वाले भवनों की मरम्मति, परिवहन /आवागमन के दृष्टिगत पथों की मरम्मत तथा मतदान केंद्र के रूप में उपयोग किये जाने वाले भवनों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता से संबंधित सभी प्रकार की रिपोर्ट मांगी है. विधान सभा आम निर्वाचन के लिए उपयोग में लाये जाने वाले मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं तथा शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जानी है. साथ ही उक्त भवनों के पहुंच मार्गों के भौतिक स्थिति की समीक्षा करते हुए इनकी मरम्मति करने का भी निदेश दिया गया है. ताकि मतदान केंद्रों तक मतदान कर्मी व इवीएम एवं वीवीपैट ले जाने में कोई असुविधा न हो. वहीं त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नियंत्रणाधीन मतदान केंद्र भवनों की पूर्णरूपेण मरम्मति, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा इन भवनों की संपर्क पथ की मरम्मत सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है. बीडीओ राजाराम पंडित ने गोगरी प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों और आम जनों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी मतदान केंद्र में कोई भी मुलभूत सुविधा यथा शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप आदि की कमी हो तो इसकी सूचना गोगरी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में दें. ताकि जांच कर स-समय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है