5 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने किया बाइक जप्त, कारोबारी फरार

पुलिस ने उसका पीछा किया तो उक्त शराब कारोबारी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया.

By RAJKISHORE SINGH | March 31, 2025 10:20 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथनगर पैक्स गोदाम समीप से बेलदौर पुलिस ने गश्ती के दौरान 5 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी के बाइक को जप्त कर लिया. जबकि पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. घटना रविवार के दोपहर की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर बेलदौर पुलिस उक्त रुट पर में गश्ती कर रही थी. इसी दौरान माली फुलवडिया पीएमजीएस पथ के महिनाथ नगर पैक्स गोदाम समीप आते ही सामने से आ रहे बाइक चालक पुलिस वाहन देख अपनी बाइक को मकई खेत में घुसाकर भागने लगा. वही संदेह के आधार पर जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उक्त शराब कारोबारी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने जब उसकी बाइक की तलाशी ली तो 5 लीटर देसी शराब बरामद हुई. पुलिस बाईक समेत डिक्की में रखे शराब को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई. पुलिस उक्त मामले में अज्ञात शराब कारोबारी के विरुद्ध मामल दर्ज कर कारोबारी को चिह्नित करने कर उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया 5 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी के बाइक को जप्त कर लिया गया है. पुलिस अज्ञात शराब कारोबारी की पहचान एवं गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है