फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने किया बरामद
फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने किया बरामद
चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा गांव में प्रेम-प्रसंग के मामले में फरार हुए नाबालिक प्रेमी युगल को पुलिस ने बरामद किया है. विदित हो कि चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के नौरंगा से 16 वर्षीय नाबालिग को गांव का ही एक युवक भगा ले गया था. इसके बाद नाबालिग लड़की के पिता के द्वारा थाने में आवेदन देकर लड़की को बरामद किए जाने की गुहार लगायी. जहां चौथम थाने में दिए गए आवेदन पर कांड संख्या 106/25 में दर्ज कर कार्रवाई के लिए अग्रेषित की गयी थी. वहीं चौथम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रेमी युगल दोनों को बेलदौर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया. हालांकि यह मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
