फरार आरोपितों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
22 जनवरी 2025 की देर शाम राटन निवासी सेटरिंग ठेकेदार मो शमशुल को घर से बुलाकर राटन बहियार में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी
गोगरी. थाना क्षेत्र के राटन में अलग-अलग घरों पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसआई मनोज कुमार, मनीष कुमार, जेपी राम, जगलाल पासवान, सिंटू कुमार व अन्य पुलिस बल ने ढोल बाजे के साथ फरार आरोपितों के घर शुक्रवार को इश्तिहार चिपकाया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गोगरी थाना कांड संख्या 18/2025 में फरार आरोपितों पर न्यायालय द्वारा इश्तिहार निर्गत हुआ है. उन्होंने बताया कि कांड के प्राथमिकी नामजद फरार अभियुक्त राटन निवासी मिस्टर फरीदी व फैजान फरीदी के घर पुलिस ने ढोल बाजे के साथ पहुंच कर इश्तिहार चिपकाया है. थानाध्यक्ष ने आरोपित के परिवार वालों को चेतावनी दी कि अगर आरोपित एक सप्ताह के भीतर न्यायालय में या थाना पर आत्मसमर्पण या गिरफ्तारी नहीं देता है, तो उसकी सारी संपत्ति कुर्की-जब्ती की जायेगी. बताया जाता है कि बीते 22 जनवरी 2025 को देर शाम राटन निवासी सेटरिंग ठेकेदार मो. शमशुल को घर से बुलाकर राटन बहियार में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसमें दोनों आरोपित फरार चल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
