ईद, छठ व रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट, शहर में निकाला फ्लैग मार्च, शांति पूर्ण मनाने की अपील

डीएसपी ने चैती छठ घाटों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया

By RAJKISHORE SINGH | March 29, 2025 10:10 PM

आपसी भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाने का निर्णय खगड़िया. ईद और नवरात्रि को लेकर पुलिस अलर्ट है. शहर में फ्लैग मार्च कर सख्त संदेश दिया गया है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. शहर में फ्लैग मार्च किया. ईद और नवरात्रि को देखते हुए शनिवार को पुलिस एक्टिव मोड में दिखा. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. एसडीओ अमित अनुराग, सदर डीएसपी मुकुल रंजन ने पुलिस बल के साथ घनी आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया. लाउडस्पीकर से लोगों को हिदायत दी. शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की. इधर, गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार, थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुयी. ईद, छठ एवं रामनवमी पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यों व राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया. बैठक की अध्यक्षता डीएसपी रमेश कुमार ने की. बैठक में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ईद में नमाज की समय सारणी पर चर्चा हुई. इसके लिए सभी जगहों पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. डीएसपी, बीडीओ राजाराम पंडित और नगर परिषद गोगरी के कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमार ने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र की मस्जिदों में नमाज का समय सुनिश्चित करें. डीएसपी ने चैती घाट को ले छठ घाटों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. रामनवमी को ले जुलूस पर चर्चा की गयी. लोगों ने किया मांग बैठक के दौरान विधि व्यवस्था सहित साफ सफाई व अन्य जरूरी बातों को रखा गया. बैठक में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मांग की गयी कि ईद के दिन शहर की सड़कों की सफाई सुबह होने से कर दी जाये, ताकि जब समय पर लोग नमाज पढ़ने निकले तो उन्हें परेशानी ना उठानी पड़े. इधर प्रशासन द्वारा ईद पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके लिए सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया हैं. इसके अलावा ईद के दिन सभी ईदगाह और मस्जिदों सहित सभी प्रमुख जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती भी की गयी. बैठक में विभिन्न इलाके से भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है