छपरा में आयोजित राज्य स्तरीय योग शिविर में भाग लेने के लिए रवाना
छपरा में आयोजित राज्य स्तरीय योग शिविर में भाग लेने के लिए रवाना
फाेटो. 12कैप्सन. छपरा जाते भारत स्काउट और गाइड के सदस्य खगड़िया. भारत स्काउट और गाइड राज्य स्तरीय योग शिविर में भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना किया गया है. छपरा में आयोजित होने वाली राज स्तरीय शिविर में भाग लेने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार, जिला सचिव रामप्रसाद, भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त इंद्रदेव कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय सन्हौली के स्काउट मास्टर अमित कुमार रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त इंद्रदेव कुमार ने कहा कि जिले से चयनित 8 स्काउट 6 गाइड राज्यस्तरीय योग शिविर में खगड़िया का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस योग शिविर में कई तरह का प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा. पेंटिंग, योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कई तरह के टेस्ट खेल का आयोजन होगा. प्राथमिक उपचार, पर्यावरण संरक्षण के लिए बिहार के सभी जिले के बच्चे अपना-अपना दम खम दिखाएंगे. जिला सचिव श्रीराम प्रसाद ने कहा जिले के बच्चे बेहतर प्रदर्शन करके वापस आएंगे. जीआरपी थाना अध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा कि अनुशासन में रहकर बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता है. भाग लेने वाले बच्चे काफी उत्साह में दिखे. अभिभावक बेबी कुमारी अपने-अपने बच्चों के साथ उनके हौसला बढ़ाने के लिए स्टेशन पहुंचे. बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए देवी कुमारी, राजीव शाह, देवकी देवी, मीणा साहनी आशीर्वाद दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
