नशामुक्ति अभियान को मिलेगी नयी ऊर्जा, निगरानी समिति गठित करने का निर्णय
मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर ने इस अभियान को पंचायत स्तर तक विस्तारित करने की जरूरत बतायी
खगड़िया. सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत क्षेत्र के नन्हकू मंडल टोला में शांति-सद्भावना व नशामुक्ति अभियान समिति की बैठक हुई. मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रेमचन्द्र साहु ने की. जबकि संचालन जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. बैठक में नशामुक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने, पंचायत स्तर पर निगरानी समिति गठित करने तथा समाज के बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाने पर विचार किया गया.
बच्चों में नशे की प्रवृत्ति चिंताजनक
बैठक को संबोधित करते हुए अभियान के संयोजक डॉ निरंजन कुमार ने कहा कि समाज के बच्चों में नशीले पदार्थों के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति से गंभीर विकृतियां उत्पन्न हो रही है. इसे रोकने के लिए समाज के हर व्यक्ति को आगे आना होगा. जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि नशामुक्ति अभियान को तेज करने के लिए पंचायत स्तर पर एक निष्पक्ष निगरानी कमेटी गठित की जाएगी. जो नशा के विक्रेताओं और उपभोक्ताओं पर सख्त नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से मुक्त कर शिक्षा से जोड़ना ही सभ्य समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा. बैठक में पूर्व मुखिया व कानू विकास मंच के जिला अध्यक्ष मक्खन साह ने नशामुक्ति अभियान को तेज करने के लिए संध्या गश्ती पर बल दिया. मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर ने इस अभियान को पंचायत स्तर तक विस्तारित करने की जरूरत बतायी. बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए सामाजिक सहभागिता से नियमित संध्या पाठशाला संचालित करने, बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की पहल, समाज में एकता बनाए रखने के लिए प्रयास, नशा मुक्त अभियान की सफलता के लिए पुलिस प्रशासन के सहयोग से संध्या गश्ती करने, अगली बैठक 13 अप्रैल को आयोजित करने का निर्णय शामिल है. इधर कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, प्राचार्य डॉ. अमित कुमार व प्रोफेसर डॉ विनय कुमार पासवान ने इस अभियान की सराहना की. मौके पर जय जयराम यादव मुखिया, वीर प्रकाश यादव, सेवा निवृत्त प्राध्यापक रामयतन साह, अधिवक्ता अरुण पासवान, शशि भूषण शर्मा, अर्जुन प्रसाद यादव, अधिवक्ता संजय पासवान, धर्मदेव यादव, सुमन कुमार यादव, श्रीराम पासवान, डॉ. रंजन साह, किसान सलाहकार अंकेश कुमार, शिक्षक जीवन कुमार शर्मा, देवेंद्र कुमार, राजेश यादव, शंभू यादव एवं सूर्यवंश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
