नये शाखा प्रबंधक ने संभाला पदभार

एडमिन मैनेजर कंचन कुमारी सहित बैंक कर्मियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया

By RAJKISHORE SINGH | June 19, 2025 10:24 PM

खगड़िया. शहर के राजेंद्र चौक पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में नये सीनियर शाखा प्रबंधक के रूप में मुकुंद झा ने प्रभार संभाला. जहां मौजूद एडमिन मैनेजर कंचन कुमारी सहित बैंक कर्मियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. मौके पर उन्होंने कहा की पूर्व शाखा प्रबंधक द्वारा किये गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर से ग्राहकों को मिलने वाली सारी सुविधा उनतक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है. वहीं उन्होंने मौजूद बी सी के साथ एक बैठक रखी. जिसमें सभी बैंक बीसी को सोशल स्कीम पर विशेष रूप से कार्य करने सहित बैंक के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा की सभी अपने अपने क्षेत्रों में जाकर खाता खोलें व बैंक से मिलने वाली सुविधा के बारे में ग्राहकों को बताये. वहीं एनपीए खाता धारकों से मिलकर उसका निबटारा कराने की बात कही. मौके पर कुणाल, अमित, अभिषेक कुमार, उन्नति कुमारी, बीसी खुश, प्रकाश कुमार, राज रत्न सहित सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है