सास-ससुर ने की गर्भवती बहू की हत्या, प्राथमिकी
घटना 01 अप्रैल 2025 की बतायी जा रही है
खगड़िया. अलौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी बोहरवा गांव में सास-ससुर ने मिलकर गर्भवती बहू की हत्या कर दी. पुलिस ने कांड संख्या 137/25 दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी. घटना 01 अप्रैल 2025 की बतायी जा रही है. मृतका की मां सतघट्टा वार्ड संख्या 6 निवासी स्व राम उदगार सहनी की पत्नी लालमुनी देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि वर्ष 2019 में पुत्री खुशबू कुमारी की शादी गिरधर मुखिया पिता टिरो मुखिया साकिन दक्षिणी बहोरवा वार्ड संख्या 14 के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार की थी.
शादी उपरांत पुत्री खुशबू अपने ससुराल गयी थी. तब से उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी. पुत्री द्वारा मायके से रुपये मांगने से इंकार किया तो हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि खुशबू कि खुशबू के पति टिरो, सास मीरा देवी, ससुर टीरो मुखिया पिता स्व जोगाय मुखिया, मैसूर विजय मुखिया, पति गिरधर मुखिया पिता टिरो मुखिया, बड़ी गोतनी आरती देवी पति बिपिन मुखिया सभी साकिन दक्षिणी बहोरवा वार्ड संख्या 14 निवासी द्वारा एक लाख रुपये व एक बाइक की मांग दहेज के रूप में की जाती थी. पुत्री द्वारा विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट किया जाता था. पहले भी कई बार हत्या करने का भी प्रयास किया गया था. समाज में कई वार पंचायत बुलाई गयी थी.दामाद ने सास को दी पत्नी की हत्या करने की जानकारी
मृतक की मां लालमुनी देवी ने पुलिस को बताया कि खुशबू कुमारी का पति गिरधर मुखिया वर्तमान समय प्रदेश में मजदूरी कर रहा है. बाकी नामित लोग दहेज नहीं देने के कारण पुत्री की हत्या कर दी. हत्या करने की जानकारी दामाद गिरधर मुखिया ने मोबाइल नंबर 8102197780 पर अपने मोबाइल नंबर 7206529671 से दिनांक 01 अप्रैल 2025 को समय करीब 2:28 बजे दिन में दिया. दामाद ने बताया कि मां एवं मेरे परिवार वाले पत्नी की हत्या कर नदी में डूबा दिया. दामाद की सूचना पर वह बेटी के ससुराल पहुंची. घर के सभी लोग फरार हो गये. मृतक की मां ने बताया कि पुत्री का हत्या कर लाश छिपा दिया है. पुत्री सात माह की गर्भवती भी थी.कहते हैं थानाध्यक्ष
अलौली थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या कर शव गायब करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित टिरो मुखिया को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
